बुधवार, 1 अप्रैल 2009

मेरा रास्ता

सपने ढेरों हैं
जुस्तजू भी है
सारे रंगों को हाथों में भरने की आरजू भी है
कोई गम नहीं अगर कोई न दे जो मेरा साथ
जानती हूँ मैं अपने रास्ते
और अपने सपनो को पूरा करने का जूनून भी है.


2 टिप्‍पणियां: